केनरा बैंक ने कटनी के माधव नगर गेट स्थित दो कंपनियों की संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया है। यह कार्रवाई शनिवार को सरफेसी एक्ट के तहत की गई है।
साईराम पल्सेस और एमएस साईराम एजेंसीज ने बैंक से क्रमशः 50 लाख और 70 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन की किश्तें न चुकाने के कारण साईराम पल्सेस पर 2 करोड़ 82 लाख रुपए की बकाया राशि हो गई। एमएस साईराम एजेंसीज की बकाया राशि 4 करोड़ 21 लाख रुपए तक पहुंच गई।
तहसीलदार आशीष अग्रवाल के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जबलपुर से आए बैंक अधिकारियों ने संपत्ति का अधिग्रहण किया। केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक प्रीति गुप्ता ने बताया कि बकाया राशि में मूल ऋण के साथ ब्याज और अन्य शुल्क भी शामिल हैं।