भारतीय किसान संघ ने शनिवार को कटनी जिले के बड़वारा तहसील में प्रदर्शन किया। किसानों ने तहसीलदार ऋषि गौतम को कलेक्टर के नाम 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ हर साल सितंबर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराता है। इस बार बड़वारा तहसील के किसानों की समस्याओं का आकलन कर ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में प्रमुख मांगों में वन और राजस्व सीमा विवाद का समाधान शामिल है। किसानों ने मांग की है कि उर्वरक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नगद बिक्री के आधार पर उपलब्ध करवाया जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पारदर्शी बनाया जाए और प्रत्येक बीमित किसान को बीमा पॉलिसी दी जाए। किसानों ने खेत सड़क योजना को फिर से लागू करने की मांग की है।
विद्युत विभाग से 12 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली की मांग की गई है। जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे के भीतर बदलने की मांग भी शामिल है। किसानों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेगा।