
सेंधवा/बिजासनघाट (बड़वानी)। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बनारस से महाराष्ट्र की तरफ जा रहे कंटेनर ने महाराष्ट्र परिवहन की बस को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर असंतुलित होकर रोड साइड में पलट गया। घटना बिजासन घाट के समीप सेंधवा के पास हुई।
हादसे में बस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन कंटेनर चालक स्टीयरिंग में फंस गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित निकाला गया। प्रधान आरक्षक मकसूद खान, मुकेश यादव व आरक्षक नारायण पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया।
यह घटना भारी वाहनों के ब्रेक फेल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता बढ़ा रही है। पुलिस ने चालक को सुरक्षित निकाल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।