
इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अरविंद जैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो दिन तक लगातार प्रयास किए और मुखबिर की सूचना पर तकनीकी सहायता से कार्रवाई की।पुलिस ने आरोपी का मोबाइल बरामद किया। अरविंद जैन को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार होने के समय उसके एड़ी और घुटनों में पुरानी चोट मिली, जिसका इलाज MYH अस्पताल में कराया गया।पूछताछ में आरोपी ने माना कि मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उसने यह कृत्य किया। इसके बाद से वह पश्चाताप कर रहा है।गिरफ्तारी से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जैन समाज से घुटनों के बल बैठकर माफी मांगी और फेसबुक आईडी भी डिलीट कर दी। उसके परिजनों ने भी सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना की।