
जबलपुर। लोकायुक्त संगठन ने मझौली तहसील के पटवारी प्रवीण कुमार पटेल (30) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को बुधवार को सिहोरा में उसके निजी कार्यालय से 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया। प्रवीण कुमार पटेल के पास मझौली तहसील के ग्राम दर्शन गुरजि का पटवारी हल्का नंबर 65 और 66 था।मामला ग्राम दर्शनी निवासी बिशाली पटेल से जुड़ा है, जिनकी पैत्रिक भूमि के बंटवारे के लिए तहसीलदार ने आदेश दिया था। बावजूद इसके बंटवारे के आदेश को लागू नहीं किया गया। बिशाली पटेल ने इस संबंध में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी।लोकायुक्त ने मामले की जांच के तहत आवेदक व पटवारी के फोन ट्रैप किए। उसके बाद निर्धारित स्थान पर छापा मारा गया। जैसे ही प्रवीण कुमार पटेल ने रिश्वत के रूप में 6 हजार रुपये लिए, उसे लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।