
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार परीक्षा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों व पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।

प्रत्येक विषय में दीर्घ उत्तरीय (लॉन्ग आंसर) प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है। अति लघुउत्तरीय व लघुउत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही 10 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे।परीक्षा का मूल्यांकन इस प्रकार होगा:अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 20 अंकवार्षिक लिखित परीक्षा – 60 अंकप्रोजेक्ट कार्य – 20 अंकप्रश्नपत्र में कुल 26 प्रश्न होंगे:बहुविकल्पीय प्रश्न – 5 प्रश्न (5 अंक)रिक्त स्थान भरने वाले प्रश्न – 5 प्रश्न (5 अंक)अति लघुउत्तरीय प्रश्न – 6 प्रश्न (12 अंक)लघु उत्तरीय प्रश्न – 6 प्रश्न (18 अंक)दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 4 प्रश्न (20 अंक)प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। अगर विद्यार्थी सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें पुन: परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।सरकारी स्कूलों के प्रश्नपत्र राज्य स्तर से तैयार किए जाएंगे, जबकि निजी स्कूल ब्लू प्रिंट के अनुसार स्वयं प्रश्नपत्र बनाएंगे