
भिंड: शहर के बाइपास स्थित अजाक थाना प्रभारी वीबीएस परिहार के ऑफिस में बुधवार सुबह करीब 8.40 बजे सात फीट लंबा अजगर घुस गया। अजगर को देख पुलिसकर्मी डर गए और अफरा-तफरी मच गई। जग्गू परिहार ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 मिनट के प्रयास के बाद अजगर को काबू में कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। थाने में अजगर की मौजूदगी से यह सवाल उठ गया कि यह सांप शहर के बीचोंबीच कैसे आ गया। सौभाग्यवश कोई नुकसान नहीं हुआ।