कटनी जिले के झुरही टोला केलवारा खुर्द में एक बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सोमवार और मंगलवार की रात को हुई इस घटना में पिता रमेश कोल को गंभीर चोटें आईं।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के अनुसार, आरोपी अज्जू कोल ने अपने पिता की बाइक को गिरवी रख दिया था। जब रमेश कोल ने इस बारे में पूछताछ की तो अज्जू आक्रोशित हो गया। उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया।
घायल रमेश कोल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।