
रतलाम। शिवनगर में इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। औद्योगिक थाना पुलिस ने टैंकर रोड शिवनगर स्थित एक घर में जनजातीय लोगों को बीमारियों के इलाज के बहाने ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी विक्रम निनामा, उसके भाई जगदीश निनामा, मांगीलाल निनामा और गुड्डू मईडा उर्फ गुड्डा को रविवार शाम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने विक्रम को 8 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि बाकी तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में बड़ी संख्या में महिलाएं व लोग एकत्रित होकर धर्मांतरण कराए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रभावित लोगों को प्रभु यीशु की प्रार्थना करने तथा धर्म परिवर्तन के लिए लगातार प्रेरित कर रहे थे। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।