
भोपाल। राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया के पास ब्रह्मा नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 70 वर्षीय बाबूलाल साहू अपनी पोती चिंको (12 वर्ष) और पोते के साथ तर्पण करने नदी के घाट पर पहुंचे थे। अचानक पोती तेज बहाव में बहने लगी। दादा ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। तैरते हुए बाबूलाल साहू ने अपने पोते को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पोती चिंको दूर बह गई।
काफी देर तक प्रयास करने के बाद दादा और पोती दोनों नदी की तेज धार में बह गए। ग्रामीणों की मदद से बाबूलाल साहू का शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया। बच्ची चिंको अब भी लापता है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। पूरा मामला पूर्णमासी के दिन तर्पण करते समय घटा। परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।