कटनी जिले के माधव नगर थाना झिंझरी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा पीर बाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। एक अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान साधू गोटिया के रूप में हुई। वह पीर बाबा स्थित दयाल हार्डवेयर में मजदूरी का काम करता था। साधू के परिवार में एक पुत्र और दो बेटियां हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक को संभलने का मौका नहीं मिला। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। माधव नगर थाना झिंझरी पुलिस मौके पर पहुंची।
अज्ञात वाहन की तलाश
झिंझरी थाना प्रभारी प्रियंका राजपूत ने बताया है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मार्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।

