
उज्जैन। महिदपुर में गणेश सवारी के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। सवारी में शामिल लव जिहाद विषयक झांकी पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया और तहसील कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।
इसी दौरान झांकी पर कुछ लोगों द्वारा पथराव भी किया गया। हालांकि, स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों को आमने-सामने होने से रोक दिया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।