
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ा मामला सामने आया है। जिला उपभोक्ता आयोग ने सागर कलेक्टर संदीप जीआर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट किसानों की फसल बीमा राशि से जुड़े पुराने विवाद में जारी हुआ है।
दरअसल, राहतगढ़ तहसील के पीपरा गांव के किसान नरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह और रवींद्र सिंह ने साल 2009 में फसल बीमा को लेकर परिवाद दाखिल किया था। राज्य आयोग तक चली सुनवाई के बाद 2014 में जिला उपभोक्ता फोरम ने किसानों को मुआवजा देने का आदेश दिया था।
तत्कालीन अधिकारियों ने 4.70 लाख रुपए में से 4 लाख रुपए किसानों को दे दिए थे, लेकिन 70 हजार रुपए अब तक बकाया हैं। इसी वजह से आयोग ने कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया है। यह मामला 2017 से लंबित चल रहा था।