
इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में चूहों द्वारा नवजातों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।राहुल गांधी ने कहा, “जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते तो सरकार चलाने का क्या हक है। यह हत्या है, लापरवाही नहीं।”मंगलवार को एक और बुधवार को दूसरे नवजात की मौत चूहों के काटने से हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत पहले से ही गंभीर थी, लेकिन इस दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।मामले में कार्रवाई करते हुए नर्सिंग अधिकारी प्रवीणा सिंह और सहायक अधीक्षक मुकेश जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश लाहोटी को नोटिस जारी किया गया है। भोपाल से जांच टीम इंदौर पहुंच चुकी है।कांग्रेस ने इसे सरकारी लापरवाही करार देते हुए लगातार विरोध शुरू कर दिया है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन मौत को सामान्य बताने की कोशिश में जुटा है।