उज्जैन में डोल ग्यारस के जुलूस में मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने के करतब के दौरान दो युवक झुलस गए। दोनों युवक बुरी तरह जल गए हैं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बुधवार देर रात डोल यात्रा की है। यात्रा तीन बत्ती चौराहे से शुरू हुई। दो युवक गाड़ी पर चढ़कर आग के गोले का करतब दिखा रहे थे। करीब आधे घंटे बाद यात्रा टावर चौराहे पर पहुंची। यहां करतब दिखा रहे युवराज मरमट ने पेट्रोल मुंह में डालकर आग का गोला निकाला, तभी आग भभक गई। उसके हाथ, छाती और चेहरा झुलस गया।
गाड़ी पर खड़ा एक अन्य युवक भी आग की चपेट में आ गया। आग से लिपटे हुए दोनों युवक गाड़ी से कूदे। मेडिकल ऑफिसर डॉ. यश गोस्वामी ने बताया कि एक युवक रात को चरक अस्पताल लाया गया था, जो लगभग 36 प्रतिशत तक झुलस चुका था। फिलहाल उसे परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।