
तेंदूखेड़ा। दो दिन पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में भर्ती किया था। आरोपी पुलिस की निगरानी में था, लेकिन कल रात टॉयलेट जाने का बहाना देकर आरक्षक से दूरी बनाई और मौका पाकर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें बनाकर पूरे क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी है। इस घटना से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।