विषय: माधव नगर थाना और जागृति पार्क के पास खुलेआम अवैध उत्खनन – जनता का आक्रोश।
महोदय,
जिला कटनी की शान जागृति पार्क आज अवैध उत्खनन की मार झेल रहा है। थाना माधव नगर से मात्र 10 मीटर दूरी पर JCB मशीन से खुलेआम खनन हो रहा है।
यह वही पार्क है जहाँ पिछले 10 वर्षों से 200–250 लोग प्रतिदिन योग करते हैं, और शाम को हजारों की संख्या में परिवार, महिलाएँ, बच्चे पिकनिक मनाने आते हैं।
जनता ने विरोध किया, बुजुर्गों और महिलाओं ने आवाज उठाई – लेकिन प्रशासन का मौन और “टकमक” रवैया समझ से परे है। सवाल यह है कि थाने की छाया में भी कानून की धज्जियाँ उड़ाई जाएँगी?
कटनी की जनता माँग करती है कि इस अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
सादर,
(कटनी की जनता की ओर से)
