
अमीरगंज। नवीन गुप्ता नामक व्यक्ति पर रात के समय हमला कर उसके साथ लूटपाट की गई। बताया जा रहा है कि स्मेक सेवन किए हुए पांच लड़कों ने नवीन गुप्ता पर अचानक हमला किया और ₹4000 नगद लूट लिए। लूटपाट में शामिल पांचों आरोपितों के नाम हैं – गोविंद यादव, अज्जू ठाकुर, गोलू कोल, अज्जू साहू और एक अज्ञात युवक। यह घटना संजय नगर कोल मोहल्ला में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।