
सतना (एमपीडेस्क)। मध्यप्रदेश के सतना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही घर की दो सगी बहनों को 24 घंटे के भीतर सांप ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।घटना छीन्दा खम्हारिया खुर्द गांव की है। जानकारी के मुताबिक, जमीदार साहू की 10 साल की बेटी सपना को गुरुवार रात सोते समय सांप ने डस लिया था। सपना की मौत से परिवार सदमे में ही था कि शुक्रवार रात उसकी 17 साल की बड़ी बहन को भी उसी जगह सांप ने काट लिया। परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों की मौत ने उनका सब कुछ उजाड़ दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बच्चियों को डसने वाला सांप वही जहरीला नाग है, जो घर में कहीं छिपा हुआ है। फिलहाल सांप पकड़ा नहीं जा सका है। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है।