
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जुनैद नाम के युवक ने दोस्तों की दी हुई महज ₹500 की शर्त को जीतने के लिए उफनाती यमुना नदी में छलांग लगा दी।
चश्मदीदों के मुताबिक, जुनैद ने नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव और लहरों का दबाव उसकी ताकत छीन ले गया। कुछ ही देर में उसकी बाजुएं थक गईं और वह गहराई में डूब गया।
लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहे। सूचना मिलते ही पुलिस, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचीं और तलाश अभियान शुरू किया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
सबक:
एक छोटी सी शर्त और दिखावे की बाज़ी ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया।
पैसा कभी भी ज़िंदगी से बड़ा नहीं होता।