
उज्जैन। डोल ग्यारस पर बुधवार देर रात बैरवा समाज का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के दौरान गाड़ी पर खड़े युवक मुंह में पेट्रोल डालकर आग का करतब दिखा रहे थे। इसी बीच अचानक आग भड़क गई और दो युवक लपटों की चपेट में आ गए।जानकारी के मुताबिक, तीन बत्ती चौराहे से शुरू होकर टावर चौक तक जुलूस जा रहा था। गाड़ी पर खड़े युवराज मरमट ने पेट्रोल मुंह में डालकर आग का गोला निकालने की कोशिश की, तभी आग फैल गई। देखते ही देखते उसका हाथ, छाती और चेहरा झुलस गया। उसके पास खड़ा एक और युवक भी घायल हो गया। दोनों युवक जलने के बाद गाड़ी से कूद पड़े।हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।