
कटनी।सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को मिलने वाला राशन अब गलत हाथों में जा रहा है। ई-केवाईसी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।संभाग में 7 लाख से ज्यादा लोग केवाईसी कराने ही नहीं पहुंचे, इनमें 20% दिव्यांग और बुजुर्ग बताए जा रहे हैं।वहीं 28 हजार 297 लखपति-कड़पति लोग गरीबों का राशन ले रहे थे।सिर्फ कटनी जिले में 1027 लोगों की सालाना आमदनी 6 लाख से ऊपर मिली, फिर भी वे सरकारी राशन ले रहे थे।सबसे ज्यादा गड़बड़ी जबलपुर जिले में सामने आई, जहां 1.67 लाख लोग ई-केवाईसी कराने नहीं पहुंचे और 5453 अमीर लोग गरीबों का राशन खा रहे थे।प्रदेशभर में 1.60 लाख से ज्यादा अमीर लोगों को नोटिस जारी हुए हैं। नोटिस मिलते ही कई जगहों पर हड़कंप मच गया है। अब यह लोग जनसुनवाई और राशन दुकानों पर जाकर अपने नाम न काटने की गुहार लगा रहे हैं।