“कटनी के बरही थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पिपरिया कला के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी गई है।
“थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के अनुसार, 2-3 सितंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पिपरिया कला के पास ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की।
पुलिस ने ग्राम खिरहनी निवासी 45 वर्षीय बुद्ध राम कोल को एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के साथ पकड़ा। बोरी की तलाशी में 9 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने तुरंत गांजा जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।”


