MP News: खंडवा में ATS ने चार युवकों को उठाया, सिमी मुखिया अकील खिलजी का बेटा गिरफ्तार; महाराष्ट्र ले गई पुलिसन्यूज डेस्क, खंडवा ATS की कार्रवाई में सिमी के स्थानीय मुखिया और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी हथियारों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए।MP News: ATS action in Khandwa, Akil Khilji’s son Jalil arrested with weaponsखंडवा में महाराष्ट्र ATS की कार्रवाई।

मध्य प्रदेश के खंडवा में महाराष्ट्र से आये एटीएस के एक दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े परिवारों के सदस्यों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एटीएस ने कुल चार मुस्लिम युवकों को पूछताछ के लिए दो अलग-अलग जगहों से पकड़ा था। ये सभी युवक कहारवाड़ी और गुलमोहर कालोनी क्षेत्र के निवासी हैं। रात भर चली पूछताछ के बाद इनमें से तीन युवकों को छोड़ दिया गया। एक युवक की आपराधिक संलिप्तता मिलने के चलते उसे महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है। बता दें कि यह युवक सिमी के स्थानीय मुखिया और भोपाल जेल ब्रेक कांड के दौरान मुठभेड़ में मारे गए अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी है।
पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का खुलासा मंगलवार देर शाम किया। जब चारों युवकों से पूछताछ कर ली गई थी और तीन युवकों को छोड़ दिया गया था। इसी बीच इनमें से छोड़े गए एक युवक के पिता ने मंगलवार को कोतवाली टीआई और एसपी से मिलकर अपने बेटे को बगैर किसी अपराध के पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसे डर है कि उसके पुत्र को किसी अपराध में जानबूझकर आरोपी न बना दिया जाए। इसमें उसने कोतवाली पुलिस के जवान के नाम भी बताए थे, जिन्होंने उसके पुत्र को पकड़ा था। हालांकि पुलिस से उसे आश्वासन मिला था कि यदि उसके पुत्र की संलिप्तता नहीं है तो उसे छोड़ दिया जाएगा। अब तक खंडवा पुलिस ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और इस पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है।