कटनी। श्रावण मास की पूर्णता के पश्चात कटनी के माधवनगर क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और भव्य यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महायज्ञ का आयोजन जाबालिपुरम् पीठ, परमारधाम, जबलपुर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी बालगोविंदाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में किया जाएगा।यह आयोजन न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। आयोजकों का कहना है कि इस यज्ञ महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जो धर्म, भक्ति और सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर इसमें भाग लेंगे।क्या होगा आयोजन में विशेष?वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्निहोत्र यज्ञप्रतिदिन भजन-कीर्तन एवं संत प्रवचनरामानुज संप्रदाय पर विशेष व्याख्यानधर्मशिक्षा, सत्संग और साधना की प्रेरणाभोजन प्रसादी एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्थानिःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वच्छता सेवाश्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आयोजन समिति ने व्यापक प्रबंध किए हैं। अलग-अलग राज्यों और नगरों से आने वालों के लिए आवास, भोजन और परिवहन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।धर्म और संस्कृति का संगमयह यज्ञ न केवल एक धार्मिक क्रिया है, बल्कि भारतीय संस्कृति, वेद परंपरा और संत परंपरा का जीवंत उदाहरण भी बनेगा। जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी के प्रवचनों से हजारों लोगों को जीवन और धर्म का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
