
अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर आ गए है, सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई ।लगातार हो रही बारिश के चलते अबतक शहडोल के बाणसागर डैम ,जबलपुर के बरगी डैम , टीकमगढ़ के बान सुजारा बांध, ग्वालियर के तिघरा डैम, खजुराहो के रनगुवां बांध और उमरिया जोहिला डैम के गेट खोल दिए गए है।आज सोमवार को भी ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग मौसम बदला रहेगा। आज 14 जुलाई को 45 जिलों में भारी से अति भारी का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।अब तक एमपी में 75 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 जून से 12 जुलाई तक 239.8 मिमी की जगह 420.3 मिमी पानी गिर चुका है।