
14 जुलाई:म्यांमार के मोन राज्य में स्थित एक बौद्ध मठ पर रविवार को हवाई हमला हुआ जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला सेना की ओर से किया गया और इसमें मठ के अंदर मौजूद निर्दोष लोग भी मारे गए।स्थानीय लोगों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि म्यांमार सेना ने यह कार्रवाई विद्रोही गुटों को निशाना बनाने के लिए की थी, लेकिन इसकी चपेट में आम नागरिक भी आ गए। मृतकों में महिलाएं, बुजुर्ग और बौद्ध भिक्षु शामिल बताए जा रहे हैं।इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और कई ग्रामीण इलाकों से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और संयुक्त राष्ट्र ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।