माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत
कटनी (म.प्र.)
दिनांक: [25/7/25]
प्रेस विज्ञप्ति / सूचना पत्र
यह सूचित किया जाता है कि श्री वीरेंद्र तीथार्नी जी द्वारा पूर्व में दिया गया इस्तीफा माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षण मंडल द्वारा विचार करने के उपरांत स्वीकार नहीं किया गया है।
संरक्षण मंडल का मानना है कि श्री वीरेंद्र तीर्थानी जी का अनुभव, मार्गदर्शन एवं समाज के प्रति उनकी निष्ठा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः वह पूर्ववत् अपने पद पर बने रहेंगे और पंचायत के समस्त कार्यों का संचालन पूर्व की भांति करते रहेंगे।
समाज जनों से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की भ्रांति या भ्रम न फैलाएं और श्री तीर्थानी जी को सहयोग प्रदान करें।
संरक्षण मंडल
माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत
कटनी