कटनी, मध्यप्रदेश।माधव नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सिंधी समाज के संरक्षक और दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष झमटमल थारवानी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपनी भांजी की बेटी की सगाई के समारोह में जोश और मस्ती के साथ नाचते नजर आ रहे हैं।थारवानी जी ने उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए जिस ऊर्जा और जोश के साथ डांस किया, वह हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके इस अंदाज़ की दिल खोलकर सराहना की। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं – “दिल तो अभी भी जवान है!”इस पारिवारिक आयोजन में माधव नगर के कई गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:निरंजन पंजवानीप्रकाश आहूजाराजकुमार मखीजाईश्वर बहरानीखियल चावलासोनू नागवानीवीरू तीर्थानीप्रेम जसूजाएवं अन्य प्रतिष्ठित नागरिकइसके अलावा, लड़के वालों की ओर से जबलपुर से मंगलानी परिवार और जबलपुर के वरिष्ठ समाज के लोग भी इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह की गरिमा को और भी बढ़ाया।सभी ने थारवानी जी के उत्साह और जोशीले अंदाज़ को सलाम किया। यह वीडियो अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
बड़वानी समाचार: कंटेनर ने बस को टक्कर मार रोड साइड में पलटा, चालक स्टेयरिंग में फंसा मिला
सेंधवा/बिजासनघाट (बड़वानी)। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बनारस से महाराष्ट्र की तरफ जा रहे कंटेनर ने महाराष्ट्र परिवहन की बस को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर असंतुलित होकर रोड…