कलयुग में भाई-भाई को फूटी कौडी नहीं देता, संजय पाठक ने कई गरीब परिवार के आर्थिक उत्थान में दिया शिक्षा-चिकित्सा में ऐतिहासिक योगदान
विधायक संजय पाठक के व्यवसायिक बेईमानों के एक गिरोह ने सुनियोजित तरीके से बदनाम करने लिया ठेका!!
कटनी।विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के व्यवसायिक बेईमानों के एक सुनियोजित षडयंत्र ने दुर्भवानापूर्ण पाठक परिवार को बदनाम करने का ठेका ले रखा है।विगत एक साल से कटनी जिले की फिजां को बिगाडने का काम किया जा रहा है,सोशल मीडिया के सहारे संजय पाठक की प्रतिष्ठित छवि को धूमिल करने के एक मात्र उद्देश्य से शिकायत और जांच रिपोर्ट को इस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है,जैसे उन्होंने इनकी पुस्तैनी जमीन छीन ली हो हालांकि सहारा समय के मामले में ईओडब्ल्यू की गंभीर जांच से स्पष्ट हो गया कि इसमें श्री पाठक क्रेता कंपनी गडबडी में सरीक नहीं है जिम्मेदार सहारा समूह है,इसके बावजूद एक सोशल मीडिया की बदौलत मात्र संजय पाठक के खिलाफ खबरे चलाकर सुर्खियां बटोरकर पत्रकार कहलाने वाले की बौखलाहट से प्रतीत होता है कि उसके ठेके की खबरों की तस्वीरे साफ हो चुकी है और उनकी दुकान की शटर बंद होने की कगार पर है।सहारा समय के मामले के बाद उन्होंने तत्काल गेयर बदला और शुरू हो गये अब संजय पाठक फलां मामले में नहीं बच पायेगे शर्मसार करने वाली खबरों को अब जनता पसंद नहीं कर रही है,अधिकांशत:खबरों को ऐसे पेश किया जा रहा है कि उनका श्री संजय पाठक से खानदानी बैर हो,आज कार्यवाही हुई होगी कल होगी इसमें नहीं हुई तो उसमें होगी यही आस लगाये बैठे है।हालांकि शासन को इस तरह दुर्भवानापूर्ण शिकायत और खबरों को सिरे से नाकाराना चाहिए क्योंकि दुर्भवानापूर्ण खबरों और शिकायतों से जनमानस में एक गलत संदेश पहुंचता है।
अब तो लोग यह भी कहने लगे कि संजय पाठक ने क ई गरीबों का आर्थिक उत्थान किया बच्चों को शिक्षा का खर्चा दिया हजारों पीडितों का ईलाज कराया आज विगढ क्षेत्र में उनको गरीबों का मसीहा माना जाता है उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किये जिनको उंगलियों पर नहीं गिना जा सकता।ऐसे ऐसे लोग है जिन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कोई फरिश्ता संजय पाठक जैसा इस धरती पर आयेगा और उनकी हर स्तर से मदद करेगा देगा। श्री पाठक अपना धर्म निभा रहे कटनी जिले को गर्व होना चाहिए कि संजय पाठक जैसे गौरवपुरूष है,जिन्होंने गरीबों का दुख दर्द समझा धर्म राजनीति समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया लेकिन कटनी जिले की जनता में मात्र गिनती के चंद लोग ही परेशान है जो विधायक संजय पाठक को बदनाम करने पर आमादा है इस तरह के घृणित वातावरण को हवा देने वाले नकारात्मक विचारों का एक समय सीमा में पतन होना भी निश्चित है।