शहडोल में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में महिला डॉक्टर पर दो साथी इंटर्न महिला डॉक्टरों ने हमला कर दिया। उन्होंने डॉक्टर के कपड़े फाड़े और बाल पकड़कर खींचे। इसके बाद जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी।
शहडोल में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में महिला डॉक्टर पर दो साथी इंटर्न महिला डॉक्टरों ने हमला कर दिया। उन्होंने डॉक्टर के कपड़े फाड़े और बाल पकड़कर खींचे। इसके बाद जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता और मेडिकल स्टाफ ने आरोपी डॉक्टरों के निलंबन और आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आरोपी डॉक्टर इससे पहले भी नफीस बस विवाद और महादेव प्रकरण जैसी घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।
घटना से जुड़ी तस्वीरें”
l


पीड़िता बोली- बाल खींचकर नीचे गिराया, कपड़े फाड़े
पीड़िता डॉक्टर ने शिकायत में बताया कि गुरुवार को मैं नियमित ड्यूटी पर लेबर रूम में मौजूद थी। रात करीब 9.30 बजे अचानक शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी ने मेरे साथ अत्यंत आपत्तिजनक, अभद्र व्यवहार किया। साथ ही मारने की धमकी व हॉस्टल में मिलने पर मारने की धमकी दी और वापस चली गई। उस समय वहां JR पदमीनी मैम, इंटर्न, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड भी मौजूद थे
शुक्रवार देर रात 2:15-2:40 बजे के बीच में ऑन ड्यूटी लेबर रूम में मरीज की डिलीवरी कराने में व्यस्त थी। तभी शानू और योगिता नशे की हालत में फिर से वहां पहुंचे। इसके बाद मेरा हाथ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की।
उन्होंने मेरे बाल खींचकर नीचे गिरा दिया। मेरे कपड़े फाड़ दिए। जब ऑन ड्यूटी इंटर्न सीता मीणा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी गाली गलौज, अभद्र व्यवहार व मारपीट की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी है।”कॉलेज प्रबंधन ने जांच कमेटी बनाई
सीसीटीवी में दिख रहा है कि हड़बड़ाते हुए डॉक्टर लेबर रूम के भीतर जाते हैं। वहां धक्का-मुक्की करते हैं। घटना के समय वहां नर्सिंग स्टाफ, गार्ड और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। इधर, मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने ड्यूटी को लेकर विवाद की बात मानी है। शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।”

