
भोपाल/मंदसौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा को लेकर हाल ही में आई खबरें पूरी तरह से भ्रामक साबित हुईं। 12 सितंबर को मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण और नई टेंट सिटी का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव के हॉट एयर बलून राइड के दौरान सुरक्षा में चूक होने और बलून में आग लगने की खबरें प्रकाशित हुईं। लेकिन मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री केवल एयर बलून को देखने गए थे। हॉट एयर बलून में हवा को गर्म करना आवश्यक होता है, इसलिए उसमें लपटें दिखना सामान्य प्रक्रिया है। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया था और बलून में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चंबल नदी में बोटिंग का आनंद भी उठाया और टेंट सिटी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रकार की पर्यटन गतिविधियां प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर को प्रमोट करेंगी और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगी।