कटनी के अल्फर्ट गंज में एक महिला दो बेटों और बहू ने मिलकर वृद्ध मां राजकुमारी ठाकुर को घर से निकाल दिया था। मां के साथ मारपीट भी की गई। उन्हें वृद्धाश्रम जाने के लिए मजबूर किया गया।
राजकुमारी ठाकुर ने एसडीएम कोर्ट में अपने बेटों आशीष ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर और बहू आरती ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बेटे घर को तोड़कर गोदाम बनाना चाहते हैं।
घर तोड़कर गोदाम बनाना चाहते थे बेटे
एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत मामले की सुनवाई की। हल्का पटवारी की जांच रिपोर्ट से पता चला कि घर राजकुमारी के नाम पर है।
हर महीने मां को 10 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश
कोर्ट ने पाया कि वृद्ध मां अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं। वहीं, बड़े बेटे शिव सिंह की मासिक आय 25 हजार रुपए, छोटे बेटे आशीष की 30 हजार रुपए और बहू आरती की आय 10 हजार रुपए है।
एसडीएम कोर्ट ने बेटों को हर महीने मां को 10 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि वे मां को घर से नहीं निकाल सकते और उन्हें घर में रहने का पूरा अधिकार है।