
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान हंगामा हो गया। जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले को रोक लिया और काले झंडे दिखाते हुए नारेबाज़ी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान गाड़ी से उतरकर खुद किसानों और कांग्रेस नेताओं से बातचीत करने पहुँचे। किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध नहीं हो रहा है और किसान समय पर खाद के लिए भटक रहे हैं।कृषि मंत्री ने मौके पर जवाब देते हुए कहा कि वे कृषि मंत्री हैं लेकिन उर्वरक की आपूर्ति का काम उर्वरक मंत्रालय देखता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस विषय पर राज्य सरकार और मंत्रालय से चर्चा कर व्यवस्था सुधारने की कोशिश की जाएगी। चौहान ने यह भी कहा कि इस साल सतना को अब तक 27,700 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 23,500 मीट्रिक टन ही मिला था। हाल ही में नई खेप भी जिले में पहुँची है।वहीं कांग्रेस नेताओं का?कहना है कि असली समस्या खाद की आपूर्ति नहीं बल्कि वितरण प्रणाली में गड़बड़ी है। उनका आरोप है कि कागज़ों पर खाद की पर्याप्त मात्रा दिखायी जाती है लेकिन ज़मीनी स्तर पर किसानों को समय पर नहीं मिल रही। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।खेती के मौसम में खाद की कमी को लेकर यह विवाद और तेज़ हो गया है। मंत्री चौहान ने आश्वासन दिया है कि मामले की समीक्षा की जाएगी और किसानों को किसी भी हाल में खाद की किल्लत नहीं होगी ।