कटनी। जिले में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। अफवाहों में कहा जा रहा है कि 10 से 12 लोगों का एक हथियारबंद गिरोह शहर में सक्रिय है। पुलिस ने इस जानकारी को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है।पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से कहा है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि केवल शक के आधार पर किसी के साथ मारपीट करना गलत और दंडनीय अपराध है। इस तरह की लापरवाही किसी निर्दोष की जान भी ले सकती है।कटनी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
सतना में कृषि मंत्री के दौरे पर हंगामा, उर्वरक की कमी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों का विरोध
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान हंगामा हो गया। जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों और…