
उज्जैन। साइबर ठगी के मामले में मोबाइल सिम का फर्जीवाड़ा करने वाले इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले फ्रीगंज स्थित मोबाइल दुकान में काम करता था। यहां उसने फर्जीवाड़ा कर महाकाल क्षेत्र में अपनी दुकान खोलकर सिम बेचना शुरू किया। इमरान पर आरोप है कि उसने 27 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक कई सिम फर्जी दस्तावेजों के जरिए साइबर ठगों को बेची।जांच में पता चला कि जिन लोगों के नाम पर सिम जारी किए गए, उन्होंने ऐसी सिम नहीं खरीदी थी। इमरान ग्राहक के पहचान पत्र का दुरुपयोग कर एक सिम ग्राहक को देता और दूसरी सिम अपने पास रख लेता था। बाद में वह सिम साइबर ठगों को महंगे दाम पर बेच देता था।महाकाल व माधव नगर पुलिस ने इमरान के खिलाफ 318(4) बीएनएस, 66(सी) आइटी एक्ट और दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत दो केस दर्ज किए। शुक्रवार को माधव नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे जांच जारी है।