
बालाघाट। बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम अमेडा और चिंगलुटोला के बीच बहने वाली बाघ नदी गुरुवार शाम तेज बहाव में मां-बेटा को बहा ले गई। घटना शाम लगभग 5 बजे तब हुई जब कमला बाई मरकाम (50) अपने 17 वर्षीय पुत्र गज्जू मरकाम के साथ नदी का रपटा पार कर रही थीं। अचानक तेज बहाव ने दोनों को निगल लिया।ग्रामीणों ने मौके पर खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही बहेला थाना पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और लांजी एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अब तक करीब 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।