राजगढ़ में विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड फेंक दिया। 6 लोग झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना जलालपुरा गांव के पास आगरा-मुंबई हाईवे में गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सवार पिता-पुत्र ने एसिड फेंका। कालीपीठ पुलिस मौके पर पहुंची और एसिड अटैक, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रॉन्ग साइड से आ रही थी बाइक
जानकारी के मुताबिक, फूल सिंह यादव अपनी बाइक से रॉन्ग साइड से आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं। कार चालक ने इलाज कराने और बाइक को नुकसान की भरपाई करने की बात कही। कार चालक कहीं भाग न जाए, इसलिए बाइक सवार ने उनसे कार की चाबी मांगी। कार चालक के मना करने पर विवाद हो गया।
बाइक सवारों ने किया एसिड अटैक
मामला शांत कराने सुआहेड़ी गांव से कार चालक के परिचित पहुंचे। इसी बीच, बाइक सवार का रिश्तेदार नीलेश शिवहरे भी मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद फूल सिंह यादव और उसका बेटा अभिषेक यादव एसिड लेकर आए और वहां मौजूद लोगों पर फेंक दिया।
हमले में ये लोग झुलसे
• गोपाल गुर्जर (22): पीठ झुलसी
• भंवर सिंह गुर्जर (32): पीठ और गाल झुलसे
• रामगोपाल गुर्जर (26): हाथ और पैर झुलसे
• राजू गुर्जर (30): पीठ झुलसी
• बनेसिंह गुर्जर (35): सीना और चेहरा झुलसे
• कमल सिंह गुर्जर: हल्की जलन