बालाघाट में पिता और दो सगे भाइयों को करेत सांप ने डस लिया। 4 और 7 साल के दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना बुधवार देर रात लांजी के कुल्पा गांव की है। दिनेश डहारे बेटे ईशांत (4) और कुणाल (7) के साथ खाना खाकर सो रहे थे। अचानक रात में तीनों को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले गांव के डॉक्टर को बुलाया। हालत बिगड़ने पर तीनों को गोंदिया ले जाया गया।
रास्ते में ही ईशांत ने दम तोड़ दिया। कुणाल की मौत गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत सर्पदंश से हुई है। घटना के बाद परिवार ने घर में सांप को ढूंढकर मार डाला।

गांव में पसरा मातम
दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। मां बार-बार बेसुध हो रही है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद सदस्य महेन्द्र पटले और मंडल अध्यक्ष योगेश कुर्राहे ने परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
पिता दोनों बच्चों को बाइक पर अस्पताल ले गया
दिनेश डहारे का घर और खेत के आसपास है। पीछे कच्चा मकान है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो पक्के कमरे बने हैं। कमरे में पति-पत्नी और दोनों बच्चे पलंग पर साथ सोए थे। रात में जब दिनेश डहारे को पैर में किसी जीव के काटने जैसा लगा, तो वह नींद से जागा। उसने देखा कि छोटा बेटा ईशांत उल्टियां कर रहा है। उसने पत्नी को जगाया। दोनों को बाइक से गांव के डॉक्टर के पास लेकर उसे पहुंचे।
इसी बीच बड़ा बेटे कुणाल ने भी चक्कर आने की बात कही। बड़े बेटे की हालत बिगड़ने के बाद भी सभी गोंदिया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रास्ते में ईशांत की मौत हो गई, जबकि कुणाल ने गोंदिया में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिता का गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती है।
एक ही पलंग पर सो रहा था परिवार
बताया जाता है कि सांप डांडेकर (कॉमन करेत) प्रजात
का था। घर के बाहर दिखाई देने के बाद उसे लोगों ने मार दिया। सरपंच सुनैना जतिन नगपुरे ने बताया कि परिवार एक ही पलंग पर सोया था। सांप ने पहले छोटे, फिर बड़े बेटे और बाद में उसके पिता को काटा है।