
भोपाल। मध्य प्रदेश में 12वीं परीक्षा में फर्स्ट स्थान पाने वाले 7832 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज स्कूटर भेंट किए। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूटर वितरण किया गया।बाकी छात्रों के बैंक अकाउंट में स्कूटर खरीदने के लिए राशि ट्रांसफर कर दी गई। सरकार की निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत पेट्रोल स्कूटर के लिए 90 हजार और ई-स्कूटर के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं।साथ ही कार्यक्रम में सैनिटेशन और हाईजीन सुधार के लिए 61 करोड़ रुपये भी वितरित किए गए। अब तक 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।