
छतरपुर। नेपाल के काठमांडू में भड़कते दंगों के बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चार परिवारों के करीब 14 लोग फंसे हुए हैं। ये सभी लोग भयभीत हालात में हैं और वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल मदद की अपील कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपने सकुशल भारत लौटने की मांग की है।वीडियो में बताया गया है कि काठमांडू में दंगे भयंकर रूप ले चुके हैं। सेना के जवानों के हथियार छीनने की कोशिशें की जा रही हैं, कई बंगलों पर कब्जा किया जा रहा है और जगह-जगह आगजनी का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भयभीत हैं और अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।छतरपुर के इन लोगो ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें सुरक्षित तरीके से नेपाल से निकाला जाए ताकि उनकी जान बच सके। प्रशासन की मदद के लिए उन्होंने पीएम मोदी से शीघ्र हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।