अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत: NICU में चूहे कुतर गए थे हाथ-पैर, एमवायएच के 2 नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को हटाया

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों ने जिन दो नवजातों के हाथ कुतरे थे, उनमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने चूहे के काटने के कारण मौत होने की बात से इनकार किया है। इस पूरे मामले पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डीन से स्पष्टीकरण मांगा है।

इधर, एमवाय अस्पताल के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने दो नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को भी हटा दिया है। प्रभारी समेत कई लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के मुताबिक नवजात का वजन 1.2 किलो ही था। जबकि हीमोग्लोबिन बहुत कम था। उसे सर्जिकल संबंधी काफी तकलीफ थी। डीन ने स्पष्ट किया कि उसकी मौत का कारण चूहे का काटना नहीं है। यह वही बच्चा है, जिसके परिजन उसे छोड़कर चले गए थे।

नवजात जन्म के तुरंत बाद से NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में भर्ती थे। डॉक्टर के अनुसार, बच्चे की मौत का कारण सेप्टिसीमिया (इन्फेक्शन) बताया जा रहा है। दूसरा बच्चे का पेट का ऑपरेशन किया गया है। वह अभी स्थिर है और वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत अभी ठीक है।

चिकित्सा विभाग ने डीन से मांगा स्पष्टीकरण
इधर चिकित्सा स्वास्थ्य आयुक्त ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा है कि हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में प्रथम दृष्टया बहुत ही बड़ी लापरवाही और गैर जिम्मेदारी नजर आ रही है। इस संबंध में आप तत्काल अपना स्पष्टीकरण दें।

दोनों नवजात के परिजन का पता चला
इंदौर के एमवाय अस्पताल में जिस नवजात बच्चे की मौत हुई है। उसकी मां का नाम लक्ष्मी बाई है। वह खंडवा के एक गांव की रहने वाली है। दूसरा नवजात जो वेंटिलेटर पर है उसकी मां का नाम रेहाना है। यह परिवार देवास का रहने वाला है।

चूहों ने कुतर दिए थे दो नवजात के हाथ
इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे। दोनों को कुछ दिन पहले जन्म के तुरंत बाद NICU में शिफ्ट किया गया था। रविवार को जब नवजात को चूहे ने काटा था तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया था।

सोमवार को दूसरी घटना के बाद स्टाफ ने सीनियरों को सूचना दी। दरअसल, पूरे अस्पताल में ही चूहों की भरमार है। बताया जाता है कि इसमें NICU में तो एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है। खुद स्टाफ उसे देखकर सहम जाते हैं।


NICU में प्लाय लगाकर बंद किए सुराख NICU में जहां से चूहों के घुसने की आ‌वाजाही थी। वहां प्लाय लगाकर सुराख बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही, पेस्ट कंट्रोल करने को कहा गया है। यूनिट में तीन नवजात थे। इनमें से एक की मौत होने के बाद अब दो नवजात हैं। स्टाफ इनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

आउटसोर्स कंपनी पर एक लाख रुपए जुर्माना
इस मामले डीन ने आउटसोर्स एंजाइल कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना किया है। कंपनी को चेतावनी दी गई है कि क्यों न उनका एमओयू निरस्त किया जाएगा। मामले में एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं l उनसे इस मामले में लापरवाही बरतने पर पेस्ट कंट्रोल की जानकारी मांगी गई है।

डीन ने जांच के लिए बनाई हाई लेवल कमेटी
डीन ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें डॉ. एसपी बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता और डॉ. बसंत निगवाल के साथ नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल रहेंगे। कमेटी एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीन बोले- जन्म से कमजोर था नवजात
डीन ने कहा दोनों नवजातों को लेकर NICU यूनिट एचओडी से उनके हिस्ट्री मांगी गई। इसमें बताया कि एक नवजात की सर्जरी हुई थी। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा था। इनमें से एक बच्चे को उसके माता-पिता छोड़कर चले गए थे। उसका हीमोग्लोबिन सिर्फ 5 था और उसकी स्थिति मरणासन्न ही थी। वह जन्म से ही काफी कमजोर था। वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने परिजन को पहले ही बता दिया था कि इसकी सर्जरी संभव नहीं है।

डीन का कहना है कि चूहे के काटने का घाव तो बहुत छोटा था। उसकी मौत का कारण रेट बाइट नहीं है। दूसरे बच्चे के पेट का ऑपरेशन (कंजनाइल) हुआ था। दोनों बच्चों के जन्म होते ही काफी विकार थे। एक की पेट की आंतें और फेफड़े नहीं बने थे। वह भी वेंटिलेटर पर ही है।

डीन का दावा-किसी विभाग में चूहे नहीं
डीन का दावा है कि एमवाय में किसी भी विभाग में चूहे नहीं है। चूहों की आमद चार-पांच दिनों से सामने आई है। चूंकि NICU यूनिट के जिम्मेदारों ने वहां चूहों की सक्रियता की जानकारी नहीं दी थी। इसके साथ यही जिम्मेदारी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, आईसीयू इंचार्ज और संबंधित सीनियर्स की थी। इसके चलते कार्रवाई की गई है।

हर 15 दिन में करते हैं पेस्ट कंट्रोल
डीन का कहना है अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल का काम नियमित चल रहा है। मैंने खुद कुछ दिन पहले कई विभागों और यूनिट हेड्स से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि कहीं भी चूहे नहीं है। पेस्ट कंट्रोल प्रोग्राम के तहत हर 15 दिनों में दवाई डाली जाती है। पेस्ट कंट्रोल एक्सपर्ट का कहना है कि हर यूनिट में पेस्ट कंट्रोल करने के बाद संबंधितों के साइन होते हैं। इसका रजिस्टर मेंटेन है। यह रिपोर्ट में है। हाल ही में तेज बारिश के कारण अस्पताल के आसपास जलजमाव के कारण चूहों की समस्या आई है।”


वकील ने कहा- गैर इरादतन हत्या को केस हो


पंकज वाधवानी (सीनियर एडवोकेट) ने बताया कि ऐसे मामलों में संबंधितों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। इस तरह केसों में भले ही संबंधित जिम्मेदारों को आशय भले ही किसी को मारने का न हो लेकिन यह घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।”

  • विकास रोहरा

    माधव नगर केरन लाइन डायमंड स्कूल के पीछे 215 कटनी मध्य प्रदेश मो.नं - 74154 51393

    Related Posts

    कटनी में चोर समझकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO: युवकों पर मामला दर्ज, टीआई बोले-भ्रामक खबरों की वजह से हुई वारदात

    कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, स्थानीय युवकों ने महिला को चोर समझकर लाठी-डंडों से…

    पिता और बेटों को सांप ने डसा: दोनों बच्चों की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती; परिवार ने सांप को मार डाला

    बालाघाट में पिता और दो सगे भाइयों को करेत सांप ने डस लिया। 4 और 7 साल के दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    अन्य समाचार

    कटनी में चोर समझकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO: युवकों पर मामला दर्ज, टीआई बोले-भ्रामक खबरों की वजह से हुई वारदात

    पिता और बेटों को सांप ने डसा: दोनों बच्चों की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती; परिवार ने सांप को मार डाला

    पिता और बेटों को सांप ने डसा: दोनों बच्चों की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती; परिवार ने सांप को मार डाला

    एमपी की बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट के दावों की पड़ताल: ग्वालियर के जिस घर को 7 स्टार होटल से अच्छा बताया, वो दो मंजिला; ट्रोलिंग की शिकार हुई

    एमपी की बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट के दावों की पड़ताल: ग्वालियर के जिस घर को 7 स्टार होटल से अच्छा बताया, वो दो मंजिला; ट्रोलिंग की शिकार हुई

    कटनी के पडरभाठा में 100 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा: ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण हटाने की मांग

    इंदौर में 11 साल की बच्ची को कार्डियक अरेस्ट, मौत: स्कूल में खेलते-खेलते थकान के बाद गिर पड़ी; 2 घंटे बाद दम तोड़ दिया

    इंदौर में 11 साल की बच्ची को कार्डियक अरेस्ट, मौत: स्कूल में खेलते-खेलते थकान के बाद गिर पड़ी; 2 घंटे बाद दम तोड़ दिया

    राजगढ़ के ब्यावरा से ISIS आतंकवादी गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस के मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में छापे, कुल 5 आतंकी पकड़े; टेरर मॉड्यूल चला रहे थे

    राजगढ़ के ब्यावरा से ISIS आतंकवादी गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस के मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में छापे, कुल 5 आतंकी पकड़े; टेरर मॉड्यूल चला रहे थे