
6 महीने में इतने हजार लोगों पर किया अटैकदरअसल, मध्य प्रदेश में कुत्तों और बिल्लियों का आतंक जारी है. पिछले 6 महीने के आंकड़ों के मुताबिक, 800 से ज़्यादा लोगों पर बिल्लियों ने हमला किया है, जबकि 5000 से ज़्यादा लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है. वहीं राजधानी भोपाल में ही रोज़ाना लगभग 30 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं.डॉक्टरों ने कही ये बातवहीं इस बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई बिल्ली या कुत्ता आप पर हमला करके काट ले तो तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाएं. एंटी-रेबीज इंजेक्शन काटने के बाद किसी भी तरह के संक्रमण से बचाएगा. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अगर आपके पास पालतू बिल्ली या कुत्ता है तो उन्हें हर साल एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाना चाहिए और हर 6 महीने में उनका चेकअप करवाना चाहिए.