
करतला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र तिलईडबरा गांव की सरकारी प्राथमिक शाला, जो वर्षों से शिक्षकविहीन थी, अब युक्तियुक्तकरण नीति के तहत नई दिशा की ओर अग्रसर है। गांव की नवपदस्थ शिक्षिका संगीता कंवर की नियुक्ति ने इस विद्यालय में फिर से शिक्षा की रोशनी फैलाई है।संगीता कंवर ने पदभार ग्रहण करते ही बच्चों को पढ़ाना प्रारंभ किया और आज नियमित कक्षाओं के साथ नैतिक शिक्षा भी दे रही हैं। उनकी उपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी है और वे समय से पहले स्कूल पहुंचने लगे हैं।शिक्षिका संगीता कंवर बताती हैं कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाना है। तिलईडबरा स्कूल में शिक्षक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब स्थायी शिक्षिका की नियुक्ति से शाला में फिर से सक्रिय शैक्षणिक वातावरण बना है।गांववाले और पालक भी इस बदलाव से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उन्हें समर्पित शिक्षिका मिली है, जिससे वे आत्मविश्वास से सीख रहे हैं।